July 18, 2025
Film

Deepika से नाराज वांगा ने ‘स्पिरिट’ में तृप्ति को लिया

दीपिका के बचकाने व्यवहार से हैरान संदीप वांगा रेड्‌डी ने ट्वीट में लिया निशाने पर

बॉलीवुड में अब इस बात को लेकर बहस चल पड़ी है कि क्या दीपिका पादुकोण ने वाकई संदीप वांगा रेड्‌डी के साथ धोखा किया है. संदीप ने अपनी अगली फिल्म में दीपिका की जगह तृप्ति डिमरी को लेने की बात कही तब भी बवाल तो था ही लेकिन इसके साथ ही जो ट्वीट उन्होंने किया उसने दीपिका पर छुपे तरीके से कई आरोप लगा दिए. वांगा के ट्वीट में कहा गया है कि जब मैं किसी स्टार को कहानी सुनाता हूं तो यह आपसी भरोसे की बात होती है और एक नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट हसेता है जो लिखा पढ़ी में भले न हो लेकिन भरोसे में होता है. इसी के साथ उन्होंने किसी युवा कलाकार को फिल्म से बाहर करवाने वाली बात भी करते हुए सीधे इस एक्ट्रेस के फेमिनिज्म वाले नारों पर सवाल उठाया है. यह ट्वीट सीधे सीधे दीपिका के लिए है भले उसमें उनका नाम कहीं न लिया गया हो. इससे पहले रेड्‌डी ने अपनी आने वालीफिल्म के लिए तृप्ति डिमरी का नाम फाइनल किया जबकि इसके लिए दीपिका कभी उनकी पहली पसंद हुआ करती थीं.

रेड्‌डी ने इसके लिए जो हैशटैग इस्तेमाल किया है वह डर्टी पीआरगेम्स है. रेड्‌डी की नाराजगी इस बात से है कि दीपिका ने उनकी सुनाई हुई स्टोरी को पूरी दुनिया के सामने पेश कर दिया जबकि फिल्म पर अभी काम शुरु ही नहीं हो पाया है. अब दीपिका के इस अनप्रोफेशनल व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर बात चल रही है कि वाकई एक फिल्मकार के नजरिए से देखें तो कहानीं रिवील कर देना बड़ी गलती है वहीं दीपिका के पक्षधर कह रहे हैं कि वांगा रेड्‌डी को फिल्म में जिस तरह के सीन फिल्माने थे उसके लिए दीपिका राजी नहीं हुईं इसलिए उनकी जगह तृप्ति को लिया गया है.