October 4, 2025
Film

Deepika ‘स्पिरिट’ के बाद अब ‘कल्कि टू’ से भी बाहर

लगातार फीस बढ़ाने और नित नई मांगों से परेशान निर्माता ने किया किनारा, संदीप वांगा रेड्‌डी की फिल्म से भी आउट

‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला भाग सुपरहिट रहा था और अब इसका सीक्वल बन रहा है लेकिन इसी बीच मेकर्स ने खबर दी है कि अगले भाग में दीपिका पादुकोण नहीं होंगी. दीपिका इस फिल्म का हिस्सा थीं लेकिन उनकी बढ़ती डिमांड और कई शर्तों के चलते यह तय किया गया कि दीपिका की जगह साउथ से दूसरी हीरोइन को लिया जाए.‘कल्कि 2898 एडी’ में सुमति का किरदार निभाने वाली दीपिका को अगले भाग से बाहर करने की बात निर्माता वैजयंती मूवीज़ के सोशल मीडिया अकाउंट से बताई गई है.कंपनी ने बताया है कि काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि दीपिका की तरफ से फिल्म करने की शर्तें और फीस लगातार बढ़ाई जा रही थीं, यहां तक कि 25 लोगों के स्टॉफ का पूरा खर्च और काम के कम घंटे रखने जैसी शर्तें भी उन्होंने रख दी थीं.

वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि सीक्वल में उनका रोल काफी कम कर दिया गया था. दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर चुके हैं और यहां भी काम के घंटे व फीस ही मुख्य मु्द्दा था.