ColdPlay वाले क्रिस मार्टिन पार्टनर के साथ कुंभ पहुंचे
कोल्डप्ले के कंसर्ट के लिए दीवाने हैं भारतीय युवा
कोल्डप्ले के साथ भारत में धूम मचा रहे सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी पार्टनर डकोटा जॉनसन महाकुंभ 2025 में स्नान के लिए पहुंच गए. भारतीय परंपरा के साथ दोनों भगवा कपड़ों में प्रयागरराज पहुंचे. क्रिस का यह आध्यात्मिक दौरा इन मायनों में भी खास है कि भारतीय युवाओं में क्रिस का जबरदस्त क्रेज है और क्रिस भारतीय संस्कृति के दीवाने हैं. क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन 16 जनवरी से भारत में हैं.
इस दौरान कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने कॉन्सर्ट से नए रिकॉर्ड कायम कर डाले. 26 जनवरी को अहमदाबाद में क्रिस मार्टिन ने ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’ जैसे देशभक्ति गीत गाते हुए फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. इस बीच पीएम मोदी ने कोल्डप्ले बैंड के भारत के कॉन्सर्ट्स को लेकर कहा कि ऐसे इवेंट्स भारत में लाइव एंटरटेनमेंट और कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए अपार संभावनाओं को दर्शाते हैं.