Coffee With Alone का सुनील पाल अपहरण से क्या कनेक्शन है
सुनील पाल से अपहरणकर्ताओं की बात और फिल्म फाइनेंस के भी जुड़े तार
कार्यक्रम के लिए कलाकारों को बुलाना और फिर अपहरण वाले मामले में तीसरी घटना कलाकार मुश्ताक खान के साथ हो गई, इससे पहले सुनील पाल और एक मॉडल के साथ भी ऐसा ही हो चुका है कि कार्यक्रम के लिए बुलाकर उन्हें बंधक बना लिया गया और पैसे मांगे गए.
मुश्ताक का कहना है कि उन्हें बंधक बनाया गया था और उनके मोबाइल वगैरह से खूब खरीदी वगैरह की गई लेकिन जैसे ही अपहरणकर्ता पास की मस्जिद में सुबह की नमाज पढ़ने गए वे मौका देखकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस अब सभी मामलों की जांच कर रही है और इस जांच में सुनील पाल वाले मामले में एक रिकॉर्डिंग भी मिली है जिसमें अपहरणकर्ता पाल से कह रहे हैं कि आपने अपनी पत्नी को पहले से नहीं बताया था क्या, उन्होंने एफआईआर क्यों करा दी? इस बात से पुलिस दूसरे कोण पर भी जांच कर रही है वैसे यह भी एक तथ्य है कि पिछले ही महीने ‘काफी विद एलोन’ नाम की जो फिल्म रिलीज हुई है, उसके राइटर सुनील पाल हैं जबकि कलाकार प्रोड्यूसर उनकी पत्नी सरिता पाल हैं और इस फिल्म में उसी शहर बिजनौर के लोगों का भी काफी पैसा लगा है जहां सुनील का अपहरण हुआ था. ऐसे में पैसों के लेनदेन के मामले में यह सब हुआ हो इस बात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता.