July 26, 2025
Film

Chiranjeevi के लिए एकदम अलग किरदार है ‘विश्वंभरा’

वशिष्ठ मल्लादी के निर्देशन में चिरंजीवी की विश्वंभरा
चिरंजीवी की फिल्म ‘विश्वंभरा’ की शूटिंग बस खत्म होने को है और तेजी का आलम यह है कि इसका पोस्ट प्रोडक्शन शूटिंग खत्म होने से पहले ही शुरु कर दिया गया है. विश्वंभरा मेंकुणाल कपूर विलेन की भूमिका में हैं यानी चिरंजीवी का सामना करते कुणाल नजर आने वाले हैं. बतौर हीरोइन इस फिल्म में त्रिशा नजर आने वाली हैं. बजट के हिसाब से देखें तो यह फिल्म चिरंजीवी के की सबसे बड़ी फिल्मों में से है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट तय हो चुकी है और यह 10 जनवरी 2025 रखी गई है लेकिन अभी इसके टीजर भी रिलीज नहीं किए गए हैं ताकि चिरंजीवी के लुक व कास्ट को लेकर सस्पेंस रखा जा सके. फिल्म का बजट 250 करोड़ से ज्यादा का है. फिल्म के लिए ऑस्कर विजेता एमएम कीरवानी यानी एमएम क्रीम संगीत दे रहे हैं. चिरंजीवी खुद इस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म में उनका किरदार एकदम अलग क्रिएट किया गया है.