Cannes Film Festival में भारतीय पेवेलियन का उद्घाटन
78 वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐनी-लुईस मेसाडियू के साथ्श खर कपूर भी मौजूद रहे पेवेलियन में
कान फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण का आगाज हो चुका है और इसमें देश विदेश की फिल्मी हस्तियों का आना जारी है. भारतीय सितारों से भी यहां काफी रौनक है और इन्हीं के बीच गुरुवार को भारत पेवेलियन का उद्घाटन हुआ. भारतीय सिनेमा के वैश्विक स्तर पर पहचान गढ़ने और सराहना पाने की दिशा में यह बड़ा कदम है. उद्घाटन में फिल्म निर्माता और इफ्फी और एनएफडीसी के निदेशक शेखर कपूर विशेष रुप से मौजूद रहे. अनुपम खेर और राजदूत विशेष प्रतिनिधि ऐनी-लुईस मेसाडियू भी इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहे.
भारत के सिनेमाई इतिहास और सीमाओं से परे कहानियां कहने की क्षमता को इस समारोह के जरिए एक विशेष पहचान मिल रही है. उद्घाटन भाषण में शेखर कपूर ने सिनेमा की परिवर्तनकारी शक्ति और भारत की रचनात्मक शक्ति व भूमिका के बारे में बात की.