July 25, 2025
Film

Box Office स्त्री-2 ने पहले ही दिन वसूल ली लागत

साठ करोड़ की फिल्म, पहले दिन कमा लाई 75 करोड़
अमर कौशिक द्वरा निर्देशित फिल्म स्त्री 2 ने जवान और पठान वगैरह के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए पहले ही दिन लागत निकाल ली. माना जा रहा है कि यह फिल्म 60 करोड़ में बनी है जबकि इसका पहले दिन का कलेक्शन ही 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अभिनय वाली इस हॉरर कॉमेडी जोनर की इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी , अपारशक्ति खुराना , अभिषेक बनर्जी , वरुण धवन और अक्षय कुमार भी हैं.

इस फिल्म के पेड प्रिव्यू दिखाए जाने के बाद फिल्म 15 अगस्त को रिलीज की गई और कमाई का सिलसिला इसी के साथ बढ़िया शुरु हो गया. 100 करोड़ क्लब में तो इसे एंट्री लेने में ज्यादा समय लगना ही नहीं है लेकिन पूरे सप्ताह में इसका कलेक्शन क्या रहता है इस बात पर नजर रखी जा रही है क्योंकि जवान और पठान को शुरुआती दिनों के मामले में तो ‘स्त्री 2’पीछे छोड़ ही चुकी है साथ ही एनिमल, केजीएफ 2, वॉर, जैसी फिल्मों को भी इसने टक्कर दी है. जो गति फिल्म ने पहले दिनों में दिखाई है उससे लगता है कि यह साल की ब्लॉकबस्टर होने का दम रखती है.