April 30, 2025
Film

Box Office पर कुछ खास नहीं कर पा रही ‘खेल खेल में’

अक्षय की फिल्म को पिटी हुई ही कहा जाएगा

‘परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ फिल्म की पूरी नकल यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ से फरदीन खान को भी काफी उम्मीदें थीं क्योंकि वे काफी समय बाद किसी फिल्म में शामिल हुए लेकिन यूएई में जब फिल्म रिलीज हुई तो फरदीन का कैरेक्टर लगभग पूरा ही उड़ा दिया गया.

दरअसल फरदीन का जो कैरेक्टर इस फिल्म में है वह यूएई के समाज के हिसाब से फिट नहीं बैठता इसलिए इस पर आपत्ति ली गई. यह तो तब है जबकि यूएई अपेक्षाकृत उदार माना जाता है यानी अभी और भी कई देशों में यही मांग उठनी है कि ऐसे चरित्र को हटाए बिना फिल्म नहीं दिखाने दी जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सिर अजीज इस तरह से फिल्म रिलीज करने से खुश तो नहीं हैं लेकिन उनकी भी मजबूरी है कि यदि फिल्म विदेशों में चलाना है तो उकने नियम भी मानने ही पड़ेंगे. अक्षय कुमार, आदित्य सील, वाणी कपूर और तापसी पन्नू जैसे कलाकारों वाली फिल्म खेल खेल में को कोई बहुत अच्छी शुरुआत तब भी नहीं मिल पाई जबकि इसे 15 अगस्त पर विशेष तौर पर रिलीज की गई है.