Box Office पर औरों में कहां दम था ने दम तोड़ा
अजय देवगन की फिल्म बुरी तरह पिट गई
अजय देवगन बड़े हौसले के साथ फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ लेकर आए और इस फिल्म ने उनके अरमानों पर ठंडा पानी डाल दिया. अजय की फिल्म ने पहले दिन ययानी शुक्रवार को देशभर में महज दो करोड़ के साथ ओपनिंग की. पिछले 15 सालों में यह पहला मौका है जब अजय की किसी फिल्म ने इतनी बुरी शुरुआत दी हो.
उनकी अब तक की सबसे खराब शुरुआत वाली फिल्म ऑल द बेस्ट रही थी जो 2009 में आई थी और उसने इस फिल्म से दस बारह लाख कम पर ओपनिंग की थी यानी वह भी इसके आसपास ही रही थी. इसी साल आई शैतान ने उन्हें उम्मीद दी थी कि वे बेहतर कर रहे हैं क्योंकि शैतान ने उन्हें लगभग 15 करोड़ की कमाई पहले दिन दिखाई थी. वैसे अजय के साथ तबू का भी जादू इस फिल्म से खत्म होता लग रहा है क्योंकि यह प्रोजेक्ट उनके लिए भी काफी महत्वपूर्ण था. पिछले महीने अक्षय कुमार की फिल्म के पिटने के बाद अजय देवगन की इस फिल्म का भी हश्र बुरा रहने से निर्माता निर्देशकों को झटका लगा है क्योंकि वे अब भी इन दोनों को स्टार वैल्यू दे रहे हैं जबकि इनकी बॉक्स ऑफिस पर वैल्यू नजर ही नहीं आ रही है.