Bollywood को रोकना ही पड़ा पाकिस्तानी कलाकारों को
मावरा होकेन के साथ को एक्टर ने काम करने से मना कर दिया, बाकी के पोस्टरों से भी हट रहे चेहरे
फिल्म सनम तेरी कसम फिल्म के पार्ट टू के लिए पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन को लिया गया था लेकिन जिस तरह से उन्होंने भारत विरोधी रवैया दिखाया है उसके चलते इस फिल्म से उन्हें बाहर करने के साथ ही कहा गया है कि इन्हें एक भी पैसा नहीं दिया जाना चाहिए. मावरा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो चुका है. मावरा ने ऑपरेशन सिंदूर को कायरता बताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. यूं भी बॉलीवुड खुद होकर भले इन पाकिस्तानी कलाकारों को बैन न करे लेकिन लोगों की भावनाएं समझते हुए इन कलाकारों से दूरी बनानी ही पड़ रही है.
फवाद खान जैसों के बन चुके पोस्टर भी अब इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं क्योंकि पाकी कलाकारों के होने से बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर विपरीत असर पड़ने की संभावना लग रही है इसके चलते बॉलीवुड वोल कहने लगे हैं कि हम पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने नहीं जा रहे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिन पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन हुए हैं उनमें आतिफ असलम, अली जफर, हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, इमरान अब्बास, सजल अली, इकरा अजीज और बिलाल अब्बास शामिल है.