Bollywood की ऐसी तारीफ तो कभी नहीं सुनी थी
वीडियो में रोत रोते बबील कह रहे हैं कि बॉलीवुड बहुत बुरी जगह है और इसके बाद कुछ लोगों के नाम भी ले रहे हैं
इरफान खान के बेटे बबील को अब तक एक ही बड़ा मौका मिला और उन्होंने उसमें अपनी प्रतिभा दिखाई कि उनमें अभिनय के गुण तो पिता से आए हैं लेकिन पिछले दिनों बबील ऐसी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं जिससे निकलना उनके लिए मुश्किल तो है. दरअसल एक वीडियो ऐसा सामने आया जिसमें बबील खान रो रहे हैं और रोते रोते बॉलीवुड की दुनिया को भला बुरा कह रहे हैं. इस वीडिया में बीबल की हालत कुछ ऐसी है जिससे लग रहा है कि वो नशे में हैं या कम से कम उनके साथ कुछ ठीक नहीं हुआ है. इसमें आगे बबील कुछ अभिनेताओं और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्री का भी नाम लेते हैं लेकिन यह कुछ समझ नहीं आता कि वो इन सभी का नाम किस परिप्रेक्ष्य में ले रहे हें क्योंकि वो नाम लेने के बाद वाक्य ही पूरा नहीं करते. जब बात बढ़ गई और बॉलीवुड में यह बात फैली तो बीबल की टीम आगे आई और उनकी मां ने भी मोर्चा संभाला, बताया यह गया कि जिनके भी नाम बीबल ने उस वीडियो में लिए हैं उन सभी की बबील तारीफ करना चाहते थे कि ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं.
मजे की बात यह हुई कि इस सफाई दिए जाने के बााद सवाल और बढ़ गए. सवाल स्वाभाविक भी है कि बबील जिस बेतरह वीडियो में रो रहे हैं और बॉलीवुड को बुरा बता रहे हैं उसमें चार छह नामों के अच्छे काम करने की बात वो क्यों करेंगे, अच्छे काम की बात रोते हुए? बबील खान की टीम ही बेहतर बता सकती है कि आखिर माजरा क्या है लेकिन वीडियो से जो एक आशंका लग रही है कि वो नशे में तो नहीं हैं, यदि बबील नशे के चंगुल में हैं तब तो चिंता की बात है वरना वीडियो का क्या है लोग मान ही लेंगे कि रोते हुए बबील तारीफ कर रहे थे.