October 4, 2025
Film

Big Boss को कानूनी नोटिस

बिना बनुमति गाने इस्तेमाल करने पर दो करोड़ का हर्जाना और आगे से ऐसा न करने की गारंटी मांगी

‘बिग बॉस 19’ कॉपीराइट मामले में उलझता नज आ रहा है. फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड (PPL) संस्था ने शो निर्माताओं पर बिना अनुमति के संगीत का उपयोग करने के मामले में 2 करोड़ रुपये रुपए देने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. संस्था का दावा है कि ‘बिग बॉस 19’ के 11वें एपिसोड में ‘चिकनी चमेली’ (फिल्म: अग्निपथ) और ‘धत तेरी की’ (फिल्म: गोरी तेरे प्यार में) का उपयोग हुआ जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी जो सोनी म्यूजिक इंडिया के हैं और इनके अधिकार इस संस्था के पास हैं.कॉपीराइट कानून का उल्लंघन और रचनात्मक संपत्ति की सुरक्षा को जरूरी बताते हुए संस्थान ने बिगबॉस को नोटिस दे दिया है.
नोटिस में एंडेमॉल शाइन इंडिया और बनिजय के निदेशकों थॉमस गॉसेट, निकोलस चज़ारेन और दीपक धर को जिम्मेदार ठहराया गया है. नोटिस में दो करोड़ रुपए की डिमांड के अलावा ‘सीज-एंड-डिसिस्ट’ आदेश भी मांगा गया है ताकि गानों का उपयोग बिना पूर्व अनुमति के नहीं किया जा सके. शो के होस्ट सलमान खान की फीस भी चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वे हर वीकेंड एपिसोड के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये ले रहे हैं और पूरे सीजन की फीस 120 से 150 करोड़ रुपये बनेगी.