Best Actors की सूची में न शाहरुख, न सलमान और न अमिताभ
‘द इंडिपेंडेंट’ की साठ बेहतरीन एक्टर्स की सूची में टॉप पर हॉफमैन
सदी के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची जारी करते हुए ब्रिटिश मीडिया के ‘द इंडिपेंडेंट’ ने सभी को चौंकाया है क्योंकि साठ बेहतर कलाकारों में न तो अमिताभ का नाम है और न सलमान या शाहरुख का. इस सूची में भारत से एकमात्र नाम शामिल किया गया है और वह नाम इरफान खान का है.
साठ अभिनेताओं की इस लिस्ट में टॉप पर फिलिप सेमुर हॉफमैन को रखा गया है और इरफान का नाम 41वें नंबर पर है लेकिन न तो बाकी किसी भारतीय अभिनेता का नाम इसमें है और न ही किसी अभिनेत्री का. अप्रैल 2020 में इरफान का निधन हो गया था लेकिन उससे पहले उन्होंने कम उम्र में ही जिन फिल्मों में अभिनय किया वह कमाल का रहा. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एक्टिंग सीखने के बाद उन्हें मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन एक समय के बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें कुछ अच्छी फिल्में मिलते मिलते बात हॉलीवुड तक पहुंच गई. जब वे अपने अभिनय के शिखर पर थे उसी दौरान उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन नाम की बीमारी का पता चला जिसके चलते ही उनकी जान भी गई.