Battle Of Galwan में सलमान की शूटिंग लद्दाख से शुरु
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में चीनी सैनिकों से झड़प की युद्ध कथा है
सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’की शूटिंग लद्दाख में शुरू हो गई है. फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़पों पर आधारित है. अब पर्दे पर इस घटना को उतारने और इसे वास्तविकता के काफी करीब रखने के लिए शूटिंग लद्दाख की दुर्गम घाटियों में की जा रही है और सलमान की इसमें अहम भूमिका है. शूटिंग के दौरान सलमान और उनके को स्टार्स की पहली झलक एक फोटो में सामने आई है जिसमें वो वर्दी जैसी ड्रेस में दिख रहे हैं.फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई से शुरू होना थी लेकिन बाद में तय हुआ कि पहले लद्दाख वाले सीनकर लिए जाएं और बाद में मुंबई वाली शूटिंग की जाए. गलवान घाटी के आसपास के इलाकों में युद्ध के दृश्य फिल्माने के लिए बड़ी क्रू लद्दाख में है.
‘बैटल ऑफ गलवान’ उन सैनिकों की कहानी है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए खुशी खुशी अपने प्राण दिए. ‘टाइगर’ जैसी देशभक्ति फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके सलमान से फैंस को इस फिल्म में भी काफीी अपेक्षाएं हैं.