May 7, 2025
Film

Azaad के साथ अमन देवगन शुरु करेंगे करियर

रॉनी स्क्रूवाला की है फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को थिएटर्स में आएगी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अमन देवगन, राशा ठडानी और डायना पेंटी भी हैं. ट्रेलर को देखकर साफ हो रहा है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशन के साथ अजय देवगन ने दमदार किरदार के साथ मौजूद हैं. दरअसल इस फिल्म में अजय देवगन का किरदार ऐस व्यक्ति का है जो न्याय और सच्चाई के लिए लड़ते हुए डर से कोसों दूर है. अमन देवगन और राशा ठडानी भी इस फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहे हैं.

इस फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं. फिल्म का प्रोमो जिस तरह सामने आया है उससे अजय देवगन के फैंस तो 17 जनवरी पर इसे देखने के लिए खासे उत्साहित हैं.