Avika Gor बंधीं शादी के बंधन में
मिलिंद चंदवानी के साथ अपने रिलेशन को पहले ही बता चुकी थीं, फिल्म के सेट पर की शादी
बालिका वधू सीरियल से अपनी पहचान गढ़ने वाली अविका गौर असली जिंदगी में भी वधू बन गई हैं. अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत उन्होंने मिलिंद चंदवान के साथ की है. अविका और मिलिंद चंदवानी लंबे समय से साथ हैं और आख्चार उन्होंने शादी का फैसला कर ही लिया.
यह शादी टीवी रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर संपन्न हुई, जहां इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे इस खुशी के मौके पर शामिल हुए. अविका ने शादी के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “बालिका से वधू तक”, जो उनके फैंस के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक पल बन गया.
शादी की रस्मों के दौरान एक तस्वीर में मिलिंद को अपनी मेहंदी में अविका का नाम ढूंढते हुए देखा जा सकता है — यह भारतीय विवाह परंपरा की एक प्यारी झलक है. अविका ने इस मौके पर लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसे पन्ना ज्वेलरी के साथ सजाया गया, वहीं मिलिंद गोल्डन शेरवानी में बेहद आकर्षक नजर आए. इस समारोह में ‘पति, पत्नी और पंगा’ की पूरी टीम के साथ-साथ सोनाली बेंद्रे, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, हिना खान, स्वरा भास्कर, फहाद अहमद, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार जैसे सितारे शामिल हुए. फराह खान, कृष्णा अभिषेक, राखी सावंत और बिग बॉस 17 के समर्थ जुरेल ने भी इस जश्न को और खास बना दिया.