October 4, 2025
Film

Asha Bhosle ने भी जीता तस्वीरों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ केस

इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या जीत चुके हैं ऐसा ही मामला अब लगाया है गूगल पर केस

गायिका आशा भोसले की आवाज की नकल या उनकी छवि का गलत इस्तेमाल करने से कोर्ट ने सोशल मीडिया, एआई व ई कॉमर्स वेबसाइट्स को रोक दिया है. आशा भोसले ने अपनी छवि को बचाने के लिए अपने अधिकारों की रक्षा की गुहार लगाई थी. कोर्ट ने अमेजन सेलर सर्विसेस, फ्लिपकार्ट सहित अन्य द्वारा उनकी आवाज और तस्वीरों के दुरुपयोग के आरोप लगने पर यह फैसला दिया. Mayk Inc जो कि एक एआई प्लेटफॉर्म है, उस पर आशाजी की आवाज की क्लोनिंग करने का आरोप है.

उनकी तस्वीरों के कपड़े बेचने औ गूगल एलएलसी पर यूट्यूबर के उनकी आवाज की नकल करने वाले एआई जेनरेटेड वीडियो प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा गया है. इससे पहले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी डीपफेक वीडियो मामले में अपने अधिकारों की रकक्षा का केस जीत चुके हैं अऔर उन्होंने गूगल और यूट्यूब पर केस किया है, इस कपल ने गृगल से गलत तस्वीरों के इस्तेमाल को लेकर चार करोड़ की राशि का हर्जाना मांगा है. अभिषेक, एश्वर्या ने छह सितंबर को 1500 पन्नों की याचिका दायर करते हुए कई लिंक औऱ स्क्रीनशॉट कोर्ट के सामने सबूत के तौर पर रखते हुए बताया था कि उनकी तस्वीरों और आवाजों का भ्रामक और अपमानजनक तरीकों से इस्तेमाल किया गया है जिसे रोका जाना चाहिए, इस बात पर कोर्ट ने सहमति जताई और दिल्ली हाई कोर्ट ने गूगल को नोटिस जारी कर लिखित जवाब देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होनी तय है.