Arjun Kapoor की फिल्म छावा के सामने फीकी पड़ी
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ दूसरे ही दिन कलेक्शन में दो करोड़ भी नहीं जुटा सकी
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह को लेकर बनाई गई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. कॉमेडी-ड्रामा जोनर की इस फिल्म को अर्जुन कपूर के कंधो पर खड़ा किया गया और अर्जुन ने इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश भी की लेकिन दर्शकों के बीच इसकी अपेक्षित एंट्री नहीं रही और इसका वीक एंड का कारोबार तो संकेत दे रहा है कि लोगों को इस फिल्म में ज्यादा रुचि नहीं है.
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म का पहला हिस्सा लचर है जबकि सेकंड हॉफ ठीकठाक है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत से भी कम का चल रहा है. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ ने अपने रिलीज के दूसरे दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन दिखाया. चूंकि इसके सामने विकी कौशल की फिल्म छावा है जिसको दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं इसलिए भी इसका कलेक्शन प्रभावित हुआ है. ‘छावा’ ने 9 दिनों में 287.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है यानी छावा के सामने रहते ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का सिनेमाघरों में टिके रहना मुश्किल ही है.