May 10, 2025
Film

Anupam Kher से सोशल मीडिया पर भिड़े हंसल मेहता

अनुपम खेर को पाखंडी तक कहने के बाद मांगी माफी

मनमोहन सिंह के निधन के बाद उन पर बनी फिल्म के दो लोगों के बीच जमकर बहस हो गई. दरअसल वीर संघवी नाम के पत्रकार ने मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की आलोचना की. इसके कंटेंट को लेकर जो बुराई की गई इस फिल्म में क्रिएटिव डायरेक्टर रहे हंसल मेहता ने संघवी से सहमति जता दी कि वाकई यह अच्छी फिल्म नहीं थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार यानी मनमोहन का चरित्र निभाने वाले अनुपम खेर को यह बात पसंद नहीं आई कि फिल्म का ही क्रिएटिव डायरेक्टर फिल्म को बुरा कहे. हंसल मेहता को आड़े हाथों लेते हुए अनुपम ने खरी खोटी सुना दी और उनके दिए क्रिएटिव इनपुट देने और बदले में फीस लेने की याद दिला दी.

उन्होंने कहा कि हंसल, बड़े हो जाओ. मेरे पास अभी भी शूटिंग के हमारे सभी वीडियो और तस्वीरें हैं. पांच साल पहले का हंसल का वह ट्वीट भी अनुपम ने पेश कर दिया जिसमें वे फिल्म व एक्टर्स की तारीफ कर चुके हैं. हंसल ने जचाब में कहा कि मैंने गलती की हो सकती हैं. मैंने फिल्म के लिए प्रोफेशनली काम किया लेकिन यह जरुरी नहीं कि मैं हमेशा फिल्म का बचाव करुं. आपने मुझे पाखंडी कहा तो मैं यही कहूंगा कि आप लोगों को वैसे ही देखते हैं, जैसे खुद आप हों. हालांकि बाद में हंसल ने यह भी कह दिया कि आपका दिल दुखाया हो तो माफी चाहता हूं.