October 21, 2025
Film

Andaz Apna Apna की कॉमेडी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी

कम से कम तीस पार्टियों को इसके डॉयलॉग या टाइटल इस्तेमाल करने से रोका गया

आमिर और सलमान खान के साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर वाली फिल्म अंदाज अपना अपना कॉमेडी सेक्शन में कल्ट की तरह देखी जाती है. इस फिल्म के डॉयलॉग्स से लेकर हर सीन और हर बात का प्रभाव ऐसा रहा है कि हम बिना जाने भी इस फिल्म के डॉयलॉग सामान्य तौर पर इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन कोर्ट के एक आदेश के बाद इसके टाइटल से लेकर डॉयलॉग तक के गलत इस्तेमाल रोक दिया गया है. इस फिल्म के पक्ष में तर्क देते हुए इनके गलत इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है.

कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा है कि फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के मशहूर किरदारों, टाइटल, डायलॉग आदि को बिना मंजूरी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. ऐसा करने या करने की संभावना वाले तीस से ज्यादा पार्टियों को रोकते हुए हाइकोर्ट ने इसे इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी का मामला मामना है. फिल्म इंडस्ट्री में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मामलों के उल्लंघन को लेकर चल रही मुहिम के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है. अंदाज अपना अपना फिल्म राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी थी और इसके प्रोड्यूसर विनय कुमार सिन्हा थे. फिल्म में सलमान, आमिर, करिश्मा और रवीना के अलावा परेश रावल भी दो मुख्य भूमिकाओं में थे. 1994 में आई यह फिल्म आज भी कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए खास है.