July 7, 2025
Film

Amitabh नाम सुनते ही हंगामा खड़ा क्यों कर देती हैं जया

आखिर प्रॉब्लम क्या है जया की
जया बच्चन वरिष्ठ सांसद हैं और राज्यसभा में लंबे समय से रहते हुए यहां के कायदे भी जानती हैं लेकिन पिछले दिनों उनके अजीब से व्यवहार के चलते सभापति की सीट पर बैठे हरिवंश परेशान हो चुके हैं, यह बात अलग है कि जब कुर्सी पर उपराष्ट्रपति होते हैं तो वे उसी मुद्दे पर जया का बुहत सलीके से मजाक बना डालते हैं.

दरअसल पिछले दिनों हरिवंश ने सभापति बतौर प्रश्न पूछने का मौका देते हुए जया का पूरा नाम लिया जो कि रिकॉर्ड में दर्ज है और वह है जया अमिताभ बच्चन. अमिताभ का नाम सुनते ही जया भड़क गईं और कहने लगीं कि सिर्फ जया बच्चन कहना पर्याप्त था आपने अमिताभ का नाम क्यों लिया. हरिवंश पढ़ने लिखने वाली जमात से आते हैं इसलिए वे बताते ही रह गए कि रिकॉर्ड में जो नाम है उन्होंने वही लिया है, जाहिर है रिकॉर्ड में वही होगा जो खुद जया ने दिया होगा.

जया उन पर बरस पड़ीं. मजा अगली सदन की बैठक में आया जब अपना परिचय जया ने खुद जया अमिताभ बच्चन बोलकर दिया. इस बात पर जगदीप धनखड़ सहित पूरा सदन खिलखिला पड़ा और खुद जया भी खिसिया कर रह गईं. अब अगली सदन की बैठक में जया को लगा कि उन्हें अपने तेवर और खिसियाहट मिटा लेनी चाहिए इसलिए उन्होंने सभापति के अमिताभ कहते ही फिर आपत्ति जता दी, सभापति की कुर्सी पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ही थे और इस बार उन्होंने जया को हंसते हुए ही अच्छी कड़वी घूंटी पिला दी और कहा कि या तो आप घर की बात घर में रखें या नाम बदलवाने की प्रक्रिया का पालन करें जो कि मैं भी एक बार इस्तेमाल कर चुका हूं. जया बार बार अमिताभ के नाम पर जिस तरह भड़क रही हैं उसे लेकर सवाल तो उठ ही रहे हें साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि क्या जया को इतने सालों में राज्यसभा या संसद सदन के सामान्य कायदे ही नहीं पता हैं.