May 28, 2025
Film

Allu Arjun की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, बमुश्किल जमानत

पुलिस उनके उठने से पहले बेडरुम तक पहुंच गई गिरफ्तारी के लिए

अल्लू अर्जुन के लिए जब चारों तरफ से यही खबरें आ रही थीं कि उनकी फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड कायम कर डाले हें इसी बीच शुक्रवार का दिन उनके लिए अजीब सी सुबह लेकर आया, जब वे उठे भी नहीं थे तो उनके बेडरुम तक पुलिस पहुंच गई और उन्हें गैर इरादतन हत्या के मामले में पकड़ने के लिए कपड़े तक बदलने का समय दिए बिना उन्हें पुलिस ने साथ ले जाने की जिद की. अल्लू ने सुबह की चाय भी घर के नीचे उस जगह खत्म की जहां पुलिस की गाड़ी में उनके बैठने का इंतजार किया जा रहा था.

मामला यह था कि चार दिसंबर को रिलीज हुई उनकी फिल्म पुष्पा 2 के लिए भारी भीड़ हैदराबाद के जिस थिएटर के बाहर जमा हो गई थी वहीं खुद अल्लू अर्जुन भी पहुंच गए थे. भीड़ उन्हें देखकर इस कदर बेकाबू हो गई कि एक महिला इस भगदड़ में कुचल कर मारी गई और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया. अल्लू तक जब यह खब पहुंची तो उन्होंने अपनी ओर से महिला के परिवार को पच्चीस लाख की मदद से लेकर बच्चे के ईलाज तक की जानकारी ली लेकिन तब तक पुलिस अर्जुन सहित कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी थी. इसी सिलसिले में पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई थी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश भी दे दिया गया था. हालांकि उनके जेल पहुंचने के कुछ ही देर के भीतर ही उनके वकीलों ने हाइकोर्ट से जमानत ले ली लेकिन अल्लू अर्जुन के लिए यह अपने आप में वाकई वाहियात दिन रहा जिसमें एक ऐसे मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई जिसमें उनका सीधा कोई लेना देना नहीं था, इसके बाद पुलिस ने जिस तरह उनके साथ व्यवहार किया वह और ज्यादा चौंकाने वाला था. चौदह दिन की हिरासत वाला आदेश आने से लेकर जब तक जमानत नहीं हो गई तब तक तो उनके दिमाग में यही चल रहा होगा कि अब अगले दो प्ताह तो जेल में ही बिताने हैं. हैदराबाद पुलिस ने आज यह अति सक्रियता दिखाकर यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अफसरों पर भीड़ को संभालने की जिम्मेदारी नहीं थी और यदि थी तो अल्लू के साथ हैदराबाद के पुलिस अफसरों पर भी ऐसा ही गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उन्हें भी इसी अंदाज में क्यों नही पकड़ा गया.