August 3, 2025
Film

Allu Arjun के कितने रिश्तेदार सेलिब्रिटी हैं, जानिए

दादा के जमाने से अल्लू का परिवार चमक रहा है तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में

‘पुष्पा 2’ की रिलीज जिस धमाकेदार तरीके से हुई है उससे तो यही लग रहा है कि यह फिल्म अब तक के कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने को तैयार है. जाहिर है यह फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का ही जादू है जो दर्शकों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. साउथ के उस थिएटर में अल्लू के पहुंचने से पहले ऐसी भगदउ़ मची के पुलिस को संभालना मुश्किल हो गया. जो अल्लू अर्जुन कमाई के और दर्शकों की पसंद के इस तरह रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं उनकी फेमिली ट्री देखें तो पाएंगे कि उनके दादाजी से लेकर परिवार के कई सदस्य फिल्मी दुनिया से जुड़े रहे हैं और आज भी साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर बड़े नाम उनसे रिश्ते में जुड़े हुए हैं. अल्लू अर्जुन परिवार बहुत बड़ा है और इसमें बीसियों सेलिब्रिटी मौजूद हैं..अल्लू के दादा अल्लू रामालिंगय्या 1970 के दशक में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन अभिनेता रहे. कनका रत्नम से उनके दो बच्चों में एक बेटा अल्लू अरविंद और बेटी सुरेखा. अरविंद ने हीरो बनने के बजाए तेलुगु फिल्मों का प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर बनना पसंद किया. अरविंद और निर्मला के तीन बेटों में अल्लू अर्जुन, अल्लू वेंकटेश और अल्लू सिरीष शामिल हैं. वेंकटेश भी हीरो बनने के बाद अब बिजनेस की तरफ मुड़ गए. वहीं सिरीष अब भी हीरो के तौर पर काम कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा हैं जिनसे उनकी एक बेटी अरहा और एक बेटा अयान है.

बात यहीं बात खत्म नहीं होती, अल्लू अर्जुन चिरंजीवी, रामचरण और पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार के भी रिश्तेदार हैं. चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा हैं तो, चिरंजीवी के बेटे राम चरण, अल्लू के कजिन ब्रदर लगते हैं. चिरंजीवी के भाई नागेंद्र बाबू और पवन कल्याण, अल्लू के चाचा लगते हैं जबकि नागेंद्र के बच्चे वरुण तेज और निहारिका अल्लू के भाई–बहन लगते हैं. चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे धर्म तेज और वैष्णव तेज भी अल्लू के भाई ही लगते हैं.