July 7, 2025
Film

Aishwarya-Abhishek की तस्वीर, अफवाहों पर विराम

ऐसी तस्वीर जिसका फैंस कर रहे थे इंतजार

महीनों से अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच अलगाव की खबरें बना रहे मीडिया को जवाब देने के उद्देश्य से इस कपल ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें अभिषेक अपने ससुराल पक्ष के साथ नजर आ रहे हैं और इसमें ऐश्वर्या के साथ वे हंसते नजर आ रहे हैं.

अभिषेक, ऐश्वर्या और ऐश्वर्या की मां वृंदा वाली यह तस्वीर खास है क्योंकि पिछले दिनों अलगाव को लेकर इतनी खबरें फैला दी गई थीं कि अमिताभ को इस बात पर मीडिया के सामने नाराजी भी जतानी पड़ी थी. तस्वीर में सभी की मुस्कुराहट भी खास है. यह वायरल तस्वीर इस कपल के रिश्ते की मजबूती को तो दिखा ही रही है, साथ ही चली आ रही अफवाहों को भी विराम देती नजर आ रही है.