AirBnb से किराए पर लें शाहरुख का घर
शाहरुख खान का बंगला एयरबीएनबी पर
मुंबई में मन्नत नाम का शाहरुख का बंगला इन दिनों रिनोवेशन पर है और कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बंगले के बड़े हिस्से में दूसरे फ्लैट्स की भी ज्यादा जगह की जा रही है और इस सब को शाहरुख के ‘फाइनेंशियल क्रंच’ से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस बीच पता चला है कि शाहरुख का लॉसएंजिल्स स्थित बंगला भी अब किराए पर उपलब्ध है. ज्यादा समय नहीं हुआ जब शाहरुख ने इस बंगले के कुछ हिस्सों को सोशल मीडिया पर दिखाया था, अब ब्रेवर्ली हिल्स पर सांता मोनिका और रोडियो ड्राइव के करीब इस विला को दो लाख से कुछ कम के किराए पर एक रात रुकने के लिए लोगों को दिया जा रहा है.
यह विला अब एयरबीएनबी नाम की ऐसी ही सुविधा देने के प्लेटफॉर्म पर रखी गई है और इसमें बताया जा रहा है कि यदि आप 1.97 लाख प्रति रात का किराया देते हैं तो आप को छह बेडरुम वाला विला किराए पर आसानी से मिल सकता है. इसमें शाहरुख ने स्वीमिंग पूल के अलावा जकूजी, कैबाना और निजी टेनिस कोर्ट भी बनाया है. इस विला के इंटीरियर में खुद शाहरुख और गौरी इन्वॉल्व रहे और उन्होंने ही बेज ऑन व्हाइट इंटीरियर से लेकर सोफा सेट या झूमर तक का निर्णय लिया. यदि आप इसे किराए पर लेने का मन बना रहे हें तो हो सकता है एयरबीएनबी कुछ डिस्काउंट भी दे दे वरना पिछले किरएएदार को उन्होंने यह 196891 रुपए के किराए पर दिया था.