April 19, 2025
Film

Actor Vijay को भारी पड़ रहा इफ्तार का आयोजन

जिन लोगों को बुलाया था वे रोजा रखने वाले तो नहीं बल्कि शराबी थे- फतवा देने वाला संगठन

तमिल सुपरस्टार विजय ने जब राजनीति में कदम रखा था तो उन्हें पता भी नहीं था कि इफ्तार आयोजन रखने के चलते ही फतवा आ जाएगा. दरअसल टीवीके पार्टी के प्रमुख थलापति विजय ने रमजान महीने में आठ मार्च को एक इफतार का आयोजन किया था. अब इसी इफ्तार को लेकर उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम संगठन ने फतवा देते हुए कहा है कि विजय मुस्लिम विरोधी हैं और उन्होंने इफ्तार में जानबूझकर ऐसे लोगों को बुलाया जो शराबी और जुआरी थे.

संगठन ने विजय की अभिनीत कुछ फिल्मों का भी हवाला दिया है और कहा है कि विजय की 2022 में आई फिल्म ‘बीस्ट’ में भी उन्होंने मुस्लिमों अच्छी तरह पेश नहीं किया था. संगठन का कहना है कि राजनीति में वोट के लिए भाले विजय इफ्तार करा रहे हों लेकिन दरअसल विजय मुस्लिमों के विरोधी ही हैं. पहले भी विजय की इफ्तार पार्टी की शिकायत हुई थी जिसमें कहा गया था कि विजय ने रोजा न रखने वालों को इफ्तार में बुलाकर मुस्लिम समुदाय का अपमान किया. विजय की इस पार्टी में लगभग तीन हजार लोग आए थे लेकिन इसमें जमकर अव्यवस्था और मेहमानों से बुरे व्यवहार की शिकायत भी हुई थी.