Aashiqui 3 का टीजर आया, तृप्ति की जगह श्रीलीला को लिया गया
अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली आशिीक की तीसरी किश्त
फिल्म ‘आशिकी’ का दूसरा भाग ‘आशिकी 2’ भी बेहतर रहा था अैर अब इसका तीसरा भाग यानी आशिकी 3 की तैयारी पूरी हो चुकी हैं. आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन के साथ किसे लिया जाएगा इस बात पर कुछ समय संशय था क्योंकि तृप्ति डिमरी का भी नाम चल रहा था लेकिन आखिर निर्देशक अनुराग बसु के अंतिम निर्णय से इस फिल्म में श्रीलीला को मौका मिला है.
‘आशिकी 3’ का टीजर रिलीज करते हुए बताया गया है कि यह फिल्म इस साल दीवाली पर आ जाएगी. कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के फोटोज के साथ रिलीज हुए टीजर में कार्तिक लंबे बाल, दाढ़ी और हाथ में गिटार लिए हुए आशिकी फिल्म का मशहूर गीत ‘तू मेरी जिंदगी है’ गा रहे हैं. कार्तिक की म्यूजिकल इंट्रो से यह भी साफ है कि लीड हीरो संगीत से जुड़ा कैरेक्टर ही होगा. ‘एनिमल’ में काम कर चुकीं तृप्ति डिमरी को फिल्म का हिस्सा बनाए जाने की बात चल रही थी लेकिन आखिर खोज साउथ की हीरोइन श्रीलीला पर खत्म हुई.