July 18, 2025
Film

58 साल के अरबाज पिता बनेंगे, एक बेटा 23 साल का

मलाइका और अरबाज की संतान अरहान खान 23 साल का है
सलमान खान के भाई अरबाज खान एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं और इस बार तो एक बेटे से दूसरे बच्चे के बीच का अंतर 23 साल से भी ज्यादा का होगा. अरबाज खान ने पिछले ही साल शूरा खान से निकाह किया था और अब वो मां बनने जा रही हैं. पिछले दिनों अरबाज और शूरा को एक साथ देखा गया जहां अरबाज शूरा को संभालते नजर आए और शूरा अपने बेबी बंप को संभाल रही थीं.

मलाइका अरोड़ा से अलग हो चुके अरबाज का एक बेटा अरहान 13 साल का है और मलाइका से अलग होने पर ही अरबाज ने शूरा के साथ निकाह किया था. मलाइका ने अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन कपूर का भी साथ छोड़ दिया है और वो अपने नए प्यार के साथ देखी जा रही हैं.