300 करोड़ के क्लब तक पहुंच रही भूलभुलैया3
सिंघम अगेन से टक्कर के बाद भी पहले हफ्ते में लागत निकाल ली
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म भूल भुलैया तीन 300 करोड़ के क्लब तक पहुंच गई है. 150 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई में आठ दिनों में ही 280 करोड़ तक पहुंच गई थी. हालांकि सिंघम अगेन से इसे अच्छी खासी टक्कर मिली है और दीवाली के मौके पर हो सकने वाली इसकी कमाई में सबसे बड़ी सेंध सिंघम अजय देवगन ने ही लगाई है इसके बावजूद फिल्म का 300 करोड़ क्लब के पास पहुंच जाना बड़ी बात है.
हॉरर कॉमेडी जोनर की यह फिल्म पहले सप्ताह में तो बहुत अच्छा कर रही थी और इसने अपनी लागत पहले ही हफ्ते में निकाल ली थी लेकिन धीरे धीरे इसका कलेक्शन कम से कम होता गया और एक नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब भी 300 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी है लेकिन यह इस लक्ष्य के काफी करीब है. सिंघम अगेन जरुर इससे ज्यादार कमाई दिखा सकती है क्योंकि इसके कलेक्शन में तेजी से कमी नहीं आई है.