3 IPS निलंबित, अभिनेत्री ने की थी शिकायत
अभिनेत्री कादंबरी और उनके माता पिता को परेशान करने का मामला
तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हीरोइन की शिकायत पर तीन आईपीएस निलंबित कर दिए गए हें. बॉलीवुड में मौका मिलने पर काम करने मुंबई आई कादंबरी जेठवानी एक नेवी अफसर की बेटी हैं. किसी मामले में मुंबई के एक निगम अफसर के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज कराई तो उसके कनेक्शन से जुड़े पुलिस के बड़े अफसरों ने कादंबरी को शिकायत वापस लेने की सलाह दी और न मानने पर धमकाना शुरु कर दिया.
धमकी में यह बात भी शामिल थी कि उन्हें झूठे केस में फंसा दिया जाएगा और ठीक यही हुआ भी. वायएसआर कांग्रेस के नेता और फिल्म निर्माता विद्यासागर ने उनके खिलाफ जालसाजी और जबरन वसूली का मामला दर्ज करा दिया. कादंबरी को तो चालीस दिन न्यायिक हिरासत में गुजारने पड़े जबकि उनके माता पिता को भी परेशान किया गया. उन्हें गिरफ्तार कर सीधे मुंबई से विजयवाड़ा ले जाया गया और वकील से मुलाकात तक का मौका नहीं दिया गया. हिरासत से रिहा होने के बाद जेठवानी ने जब शिकायत की तो आंध्र सरकार ने तीन आईपीएस को निलंबित कर दिया जो इस मामले में शामिल थे.
इन आईपीएस पर यह भी आरोप है कि एफआईआर करने के आदेश 31 जनवरी को दे दिए जाने के बावजूद उन्होंने दो दिन बाद एफआईआर नहीं की. इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया साक्ष्य, गंभीर कदाचार और लापरवाही के कारण बताते हुए उन्हें निलंबित किया गया है. जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें डीजी रैंक के पी. सीताराम अंजनेयुलु, क्रांति राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) औरविशाल गुन्नी (अधीक्षक रैंक) हैं.