Dharmendra गिर पड़े थे अब ठीक हो रहे
जाने माने अभिनेता धर्मेन्द्र पिछले दिनों एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान गिर पड़े और चोटिल हो गए लेकिन अब उनके पारिवारिक सूत्र बता रहे हें कि हालत ठीक है और चोट भी ठीक हो रही है. धर्मेंद्र की उम्र 88 वर्ष है इसलिए जब उनके फैन्स को पता चला कि उन्हें चोट लगी है ताे वे चिंतित थे इसी के मद्देनजर परिवार की ओर से बताया गया है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और अब धर्मेंद्र ठीक हैं. दरअसल एक पाारिवारिक कार्यक्रम में धर्मेंद्र शामिल हुए थे और जब उनसे नाचने का आग्रह किया गया तो वे इंकार नहीं कर सके और नाचने की ही एक स्टेप के दौरान उनका संतुलन बिगड़ जााने से उन्हें चोट आ गई थी.
