Controversy ‘हमारे बारह’ का ट्रेलर आते ही अन्नू कपूर को धमकी
7 जून को रिलीज डेट वाल फिल्म हमारे बारह का ऑफिशियल ट्रेलर जारी होते ही फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को धमकियां मिलने लगी हैं. फिल्म में अन्नू कपूर, अश्विनी कलसेकर, अदिति धीमन और मनोज जोशी हैं. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म ने सराहना हासिल की लेकिन अब इस फिल्म से जुड़े लोगों को धमकियां मिल रही हैं. पहले इस फिल्म का नाम ‘हम दो हमारे बारह’ रखा गया था लेकिन सेंसर बोर्ड के सुझावों के बाद इसे सर्टिफिकेशन के लिए नाम बदलने का सुझाव दिया और तब इसका नाम ‘हमारे बारह’ कर दिया गया. इस फिल्म में कट्टरपंथियों के चक्कर में मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को दिखाया गया है और यही बात विवाद की वजह बन रही है. फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा और एक्टर अन्नू कपूर को इस फिल्म के लिए धमकियां दी जा रही हैं कि फिल्म के रिलीज होते ही उनका सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा. सोशल मीडिया पर कुछ अकाउंट्स ने तो फिल्म के मेकर्स के फोन नंबर तक सार्वजनिक कर दिए हैं और उकसाने वाली बातें लिखी जा रही हैं. इस तरह की बातें तब सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर आ रही हैं जब इसकी रिलीज डेट काफी करीब है.