Avantika से अलग हुए इमरान अब लेखा के संग
आमिर खान के भांजे इमरान खान यूं तो सालों से फिल्मों से दूर हो गए हैं लेकिन अब वे नई खबर के साथ सामने आए हैं और वह यह कि उन्होंने पत्नी अवंतिका मलिक से किनारा कर लिया है और अब नई संगिनी बतौर उनके साथ लेखा वॉशिंगटन हैं. पहले भी लेखा और इमरान साथ नजर आ चुके हैं लेकिन अब तो इमरान ने इस बात को मान भी लिया है कि वे अब अवंतिका को छोड़कर लेखा के साथ हैं. इमरान ने इस बात पर नाराजी भी जताई कि मीडिया वाले उनके मामले को निजी नहीं रहने दे रहे हैं और लेखा को घर तोड़ने वाली कह रहे हैं.

इमरान खान का कहना है कि वे पहले ही अवंतिका से अलग हो चुके थे. इसके करीब डेढ़ साल बाद लेखा की इंट्री हुई है. लेखा और इमरान एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. इमरान का कहना है कि जब मैं और लेखा रिश्ते में आए तब न मैं अवंतिका के साथ था और लेखा भी अपने पार्टनर से अलग हो चुकी थीं. इमरान लेखा के साथ ही आमिर की बेटी इरा की शादी पहुंचे थे और तभी इमरान और लेखा को लेकर यह कयास लग रहे थे कि वे रिलेशन में होने की बात कहेंगे.