July 21, 2025
Entertainment

Astronomer CEO को भारी पड़ा क्रिस का कोल्डप्ले कंसर्ट

सीईओ बायरन अपनी एचआर हेड के साथ कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान दिखे थे और उनके वीडियो वायरल हो गए थे

कोल्डप्ले के कंसर्ट में अचानक कैमरे के सामने आने से पूरी दुनिया में चर्चा में आए एस्ट्रोनॉमर टेक कंपनी के सीईओ एंडी बायरन को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है. बायरन अपनी कंपनी की एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान तब दुनिया की निगाहों में आ गए थे जब कैमरा अचानक उन दोनों पर रुका और कंसर्ट के बीच में ही लीड गायक क्रिस मार्टिन ने कहा, इन दोनों को देखिए, ये दोनों शर्मीले भी प्यार में हैं…

बायरन और क्रिस्टिन ने कैमरे से जितना छुपने की कोशिश की उतनी ही उनमें दिलचस्पी बढ़ी और फिर तो इन दोनों की क्लिप सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. इसे’चीटिंग स्कैंडल’ का नाम देते हुए कहा गया कि एंडी बायरन ने अपनी पत्नी मेगन को धोखा दिया है जबकि उनके दो बच्चे भी हैं. बायरन और कैबोट की इस हरकत को गैर-जिम्मेदार तो माना ही गया, इन दोनों को लेकर कंपनी ने भी जांच बैठा दी. बायरन पर इस्तीफे का इतना दबाव था कि उन्होंने आखिर कंपनी में पेपर्स डाल ही दिए. बिलिनेयर बायरन ने 2023 में एस्ट्रोनामर के सीईओ बतौर पद संभाला था जबकि क्रिस्टिन ने पिछले साल के अंत में कंपनी ज्वाइन की थी. कोल्डप्ले कंसर्ट में दोनों की क्लिप वायरल होने के बाद से ही माना जा रहा था कि दोनों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. बायरन की पत्नी ने तो अपने नाम के साथ जुड़ा पति का सरनेम भी हटा दिया है यानी यह भी साफ है कि उनकी पत्नी उन्हें इस बारे में माफ करने के मूड में नहीं हैं.