October 26, 2025
Entertainment

Anaya Bangar पहुंचीं रियलिटी शो में, मॉडलिंग भी करेंगी

कहा मैं पहले भी क्रिकेटर थी और अब महिला क्रिकेटर के तौर पर पहचान बनाना चाहती हूं

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के बेटे ने अपना जेंडर बदलवा कर अब नाम अनाया रखा है. जब से उन्होंने जेंडर चेंज कराया है तभी से यह बात चल रही थी कि वो क्रिकेट पर तो ध्यान देंगी ही साथ ही मॉडलिंग और शो बिज मे भी जगह बनाएंगी और आखिर हाल ही में वो एक रियलिटी शो में सामने आ ही गईं. अनाया ने रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भाग लेते हुए कई निजी और चौंकाने वाली बातें साझा कीं जिसमें खुद को लड़की समझने से लेकर बाद में पूरी तरह खुद को बदलने की कहानी भी उन्होंने सुनाई.

अनाया का ट्रांजिशन से पहले नाम आर्यन बांगर था लेकिन पिछले साल उन्होंने अपना जेंडर बदलवा कर अब एक महिला के रूप में अपनी पहचान बनाना शुरु किया है. अनाया ने शो में यह भी बताया कि एक मशहूर क्रिकेटर ने उन्हें अश्लील तस्वीर भेजकर कुछ संकेत दिए थे. अनाया ने आर्यन रहते हुए भी क्रिकेट खेला और अब नई पहचान के साथ वो महिला क्रिकेट की दुनिया में उतरना चाहती हैंऔर इसके लिए वो कई स्तरों पर अपनी लड़ाई लड़ भी रही हैं. उन्होंने बीसीसीआई व आईसीसी से ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को लेकर साफ नीति बनाने और बताने की मांग भी की है. अनाया का कहना है कि अब वो एक महिला खिलाड़ी बतौर पहचान चाहती हैं और उनका सपना भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेलने का है.