Shrawan 2025 शिवजी को विशेष प्रिय है सावन का महीना
11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा इस बार श्रावण मास
सावन या श्रावण कहे जाने वाले महीने को भगवान शिव विशेष रुप से पसंद करते हैं. सावन में की पूजन, अर्चन और व्रत के फल द्विगुणित होते हैं.
सावन 2025: कब से कब तक?
इस साल श्रावण मास 11 जुलाई 2025 से शुरु हो रहा है और इसमें एक शुभता यह भी जुड़ रही है कि यह भोले भंडारी के पसंदीदा दिन यानी सोमवार से शुरू रहा है. इस बार सावन का महीना 9 अगस्त 2025 मंगलवार तक रहेगा. इस तरह इस बार पूरे 30 दिन न होकर सावन 29 दिन का ही है.
हिंदू पंचांग की गणना सौर और चंद्र मास पर आधारित है. इस साल अधिकमास नहीं होने और तिथि गणनानुसार, इस बार सावन 29 दिनों होगा. इस बार श्रावण का पहला सोमवार: 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा (अंतिम) सोमवार 4 अगस्त 2025 को पड़ेगा.
सावन में इन मंत्रों का है विशेष महत्व
महामृत्युंजय मंत्र: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्..
शिव पंचाक्षर मंत्र: ॐ नमः शिवाय.
लघु महामृत्युंजय मंत्र: ॐ हौं जूं सः.