September 4, 2025
तीज त्यौहार

Colourful Holi पर थोड़ी सावधानी भी है जरुरी

प्राकृतिक रंग ज्यादा बेहतर होंगे इसलिए केमिकल वाले कलर्स से बनाएं दूरी

होली रंगों का त्योहार है और कई जगहों पर तो होली से रंगपंचमी तक रंगों का ही माहौल बना रहता है. रंगों सहित कितनी भी मस्ती भरा माहौल हो रंग खेलते समय हमें कुछ सावधानियां रखना जरुरी हैं. खास तौर पर रंग यदि गड़बड़ हों तो वे त्वचा के लिए तो खतरा बन ही सकते हैं साथ ही आंखों के लिए तो गंभीर खतरा खड़ा कर सकते हैं. ध्यान रखें कि केमिकल रंगों का इस्तेमाल दूसरों को नुकसान पहुंचा सकता है. होली से रंगपंचमी के दौरान हमें क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए आइये कुछ जरुरी बिंदु देख लें. होली के दौरान पानी की बर्बादी रोकने और ध्वनि प्रदूषण कम रखने के साथ हमें पर्यावरण का भी ध्यान रखना है तो कम पाानी, कम से कम लकड़ी और ज्यादा शोर से बचने के अलावा जो सबसे बड़ी सावधानी रखनी होगी वह यह है कि हम होली खेलते समय केमिकल वाले रंगों का उपयोग न करें, क्योंकि ये किसी की भी आंखों और त्वचा को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा भी कुछ सावधानियां ये हो सकती हैं.
अगर होली खेलते समय रंग आपकी आंखों में चला जाता है, तो घबराने के बजाय इन आसान उपायों को अपनाएं:

  1. तुरंत साफ पानी से आंखें धोएं: लगभग 10 मिनट तक ताजे पानी से आंखों को धोना चाहिए ताकि रंग निकल जाए.
  2. लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें: अगर आंखों में जलन या खुजली हो रही हो, तो लुब्रिकेटिंग ड्रॉप्स डालें.
  3. तेज रोशनी से बचें: अगर आंखों में जलन और पानी आ रहा हो, तो कुछ देर के लिए अंधेरे या कम रोशनी वाले स्थान पर रहें.
  4. डॉक्टर से संपर्क करें: अगर दर्द ज्यादा हो या समस्या बनी रहे, तो तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से सलाह लें.

होली खेलते समय आंखों की सुरक्षा के लिए सुझाव
इको-फ्रेंडली रंगों का इस्तेमाल करें: प्राकृतिक रंग आंखों के लिए सुरक्षित होते हैं और इनसे एलर्जी या जलन होने की संभावना कम होती है.

गॉगल्स या सनग्लासेस पहनें: होली खेलते समय चश्मा पहनने से आंखों को रंगों से बचाया जा सकता है.

कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल न करें: रंगों के कण लेंस में फंस सकते हैं, जिससे आंखों में जलन और संक्रमण हो सकता है.

होली का असली आनंद तभी है जब इसे सुरक्षित और खुशनुमा तरीके से मनाएं. सुरक्षा और सावधानियों के साथ आप त्योहार का पूरा मजा उठा सकते हैं. सुरक्षित, इको-फ्रेंडली और जिम्मेदारी से होली मनाने के लिए knownewz परिवार की ओर से आपको शुभकामनाएं.