Robert Wadra की ईडी के सामने पेशी, हरियाणा की जमीन का मामला
वाड्रा बोले हर बार बुलाकर दस दस घंटे पूछताछ करते हैं लेकिन मेरे पास छुपाने को कुछ नहीं
गांधी परिवार के मामले में पिछले दिनों अचानक तारीखें बढ़ने लगी हैं. एक तरफ नेशनल हेराल्ड की साढ़े छह सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की गई हैं वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने अब प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा को जमीन सौदा मामले में अपनी सफाई पेश करने को बुलाया है.
मंगलवार सुबह ईडी दफ्तर पहुंचने पर वाड्रा ने कहा कि पिछले 20 सालों में मुझे 15 बार बुलाकर दस दस घंटे लगातार पूछताछ की गई है और यह सब मुझे फंसाने की साजिश है लेकिन मेरे पास छपुाने को कुछ नहीं है. वाड्रा को पहला समन तो आठ अप्रैल के लिए मिला था लेकिन इस तारीख पर नहीं पहुंचने पर उन्हें दोबारा समन किया गया. पीएमएलए के तहत वाड्रा के बयान दर्ज कर एजेंसी हरियाणा के शिकोहपुर की उस जमीन का मामला समझेगी जिसमें कथित तौर पर कई अनयमितताएं हुईं और उनसे वाड्रा को फायदा होना बताया गया. वाड्रा की फर्म स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने फरवरी 2008 में यह प्लॉट 7.5 करोड़ रुपये में खरीदकर कुछ ही समय बाद डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेचा था. वाड्रा का कहना है कि इस पूरे सौदे में कुछ भी गलत नहीं था और इससे जुड़े 23000 दस्तावेज हम जमा कर चुके हैं.