Gudi Padwa से शुरु होने वाला नववर्ष इन तीन राशियों के लिए होगा शुभ
मिथुन, कन्या और मकर राशियों के लिए विशेष फल लाएगा नया साल
वैदिक कैलेंडर के अनुसार, संवत 2082 का प्रारंभ 30 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि से होगा. इसे सिद्धार्थ संवत के नाम से जाना जाएगा. नववर्ष का राजा और मंत्री, दोनों ही पदों पर सूर्य ही होंगे. इस संवत के लग्न के अनुसार यह सिंह राशि का होगा. इस दौरान सूर्य और चंद्रमा दोनों मीन राशि में होंगे. संवत 2082 की शुरुआत एक दुर्लभ संयोग से हो रही है. सूर्य के साथ पांच ग्र – चंद्रमा, शनि, बुध और राहु भी इस संयोग में शामिल होंगे. साल के आरंभ में ही बुधादित्य और मालव्य राजयोग भी है. यह संवत कुछ राशियों के लिए विशेष लाभकारी होगा. इस नववर्ष में तीन राशियों के लिए सबसे बढ़िया योग हैं और वो राशियां मथुन, मकर व कन्या हैं.
मिथुन राशि
यह साल लाभकारी होगा क्योंकि शनिदेव की दृष्टि इस राशि पर है. नौकरी बदलने का भी अच्छा मौका मिलना संभव. आर्थिक स्थिति में सुधार, व्यापारी वर्ग को अच्छे मुनाफे की संभावना.
मकर
नववर्ष आपके लिए शुभ एवं फलदायी होगा क्योंकि 29 मार्च को शनि के मार्गी होते ही साढ़ेसाती से राहत मिलेगी. उन्नति के नए द्वार खुलेंगे. पदोन्नति, आत्मविश्वास बढ़ने नई
व्यावसायिक संभावनाएं, आय के कई नए स्रोत मिलने जैसे योग.
कन्या
नववर्ष में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. निवेश की बेहतर संभावनाएं. रुके हुए काम पूरे होंगे. धन बचाने में सफल रहेंगे.