April 19, 2025
ज्योतिषतीज त्यौहार

गणेश प्रतिमा विसर्जन मुहूर्त 2024 : शुक्र की होरा में कब करें श्री गणेश को बिदा, जानिए उत्तम समय

10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव समापन की ओर है…17 सितम्बर 2024 को अनंत चतुर्दशी के साथ ही यह शुभ पर्व सम्पन्न हो जाएगा और पितृ पक्ष आरम्भ होगा… आइए जानते हैं भाद्रपद शुक्ल चतुदर्शी 17 सितम्बर मंगलवार को श्री गणपति प्रतिमा के विसर्जन के शुभ मुहूर्त क्या हैं?

भाद्रपद शुक्ल चतुदर्शी 17 सितम्बर मंगलवार

चर के चौघ‌ड़िया में : प्रातः 5 बजे से 6:15 तक श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जा सकता है.

शुक्र की होरा में प्रातः 8 :17 से 9: 18 तक भी गणपति विसर्जन का उत्तम मुहूर्त है.

चर के चौघ‌ड़िया में ही 9:18 से 10:50 तक भी विसर्जन का मंगल मुहूर्त है.

लाभ के चौघड़िया में 10:50 से 11:44 तक भी श्री गणेश के पृथ्वी से बिदाई का पवित्र मुहूर्त है.

इन मंगलमयी मुहूर्त में अपनी-अपनी परंपरा अनुसार गणपति जी का पूजन कर भगवान गणेश प्रतिमा का स्थान परिवर्तन कर दें तत्पश्चात पार्थिव गणेश प्रतिमा का विसर्जन अपनी सुविधा से कर सकते हैं. बता दें कि पूर्णिमा श्राद्ध 11 :44 बजे से प्रारंभ हो जाएगा अत: इससे पूर्व श्री गणेश पूजन और चतुर्दशी पूजन सम्पन्न करना उत्तम होगा.

श्री गणेश विसर्जन मंत्र-
यान्तु देवगणा: सर्वे पूजामादाय मामकीम्।
इष्टकामसमृद्धयर्थं पुनर्अपि पुनरागमनाय च॥

श्री गणेश विसर्जन मंत्र-
गच्छ गच्छ सुरश्रेष्ठ स्वस्थाने परमेश्वर।
मम पूजा गृहीत्मेवां पुनरागमनाय च॥

ganesh visarjan 2024
गणेश विसर्जन मुहूर्त