April 30, 2025
धर्म जगत

Gangotri के कपाट आज खुले, केदारनाथ धाम के दो मई को खुलेंगे

अक्षयतृतीया पर कपाट खुलने के बाद अगले छह महीने होते रहेंगे दर्शन

अक्षय तृतीया के पावन पर्व और परशुराम जयंती से अब चार धाम तीर्थ यात्रियों के लिए गंगोत्री पट आज से खुल गए हैं. मुख्यमंत्री ने गंगोत्री धाम पहुंचकर पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा अर्चना की. अब अगले छह महीने गंगोत्री धाम में दर्शन लाभ लिया जा सकेगा.

अक्षयतृतीया पर अभिजीत मुहूर्त में कपाट खोले गए. इस मौके पर चारों ओर माँ गंगे के जयकारे लगते रहे. एक दिन बाद यानी दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं और यहां मंदिर की सजावट शुरू हो गई है. यमुनोत्री धाम के लिए भी हजारों श्रद्धालुओं जानकीचट्टी होते हुए पहुंच रहे हैं. इस बीच यमुनोत्री धाम रवाना होने से पहले मां यमुना की डोली भाई सोमेश्वर मंदिर परिसर पहुंची और इस जगह मां यमुना के जयकारे गूंज रहे थे. गंगोत्री मंदिर परिसर 15 क्विंटल से ज्यादा फूलों से सजा है और भक्तों में कपाट खुलने के बाद दर्शन का बहुत उत्साह देखा जा रहा है.