April 19, 2025
धर्म जगत

12 अप्रैल को हनुमान जयंती, क्या दान करना होगा बेहतर

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए कर सकते हैं ये उपाय

हनुमान जयंती इस बार 12 अप्रैल को है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाई जाती है. इस दिन हनुमत के बाल स्वरूप की पूजा होती है. रामनवमी के बाद आने वाला यह पर्व विशेष है. इस विशेष दिन पर कुछ विशेष वस्तुओं का दान विशेष शुभ है. समझें कि इस हनुमान जयंती पर कौन-कौन सी चीजें दान करना आपके लिए शुभ हो सकता है.

धन का दान
हनुमान जयंती पर धन का दान पुण्यकारी माना जाता है.धार्मिक कार्य में किसी की सहायता के लिए धन दान करें तो कभी धन की कमी नहीं होती. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और आय के मार्ग खुलते हैं.
अनाज का दान
हनुमान जयंती के दिन अनाज दान अच्छा माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि होती है और मां अन्नपूर्णा रहती है. इस दान से जीवन में प्रगति की राहें खुलती हैं.
लड्डुओं का दान
हनुमान जी को लड्डू विशेष प्रिय हैं. हनुमान जयंती पर लड्डू का भोग लगाकर वो बांट दें. इससे हनुमान जी की कृपा मिलती है.
सिंदूर का दान
हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाना शुभ है. पूजा के बाद सिंदूर दान करें. नारंगी सिंदूर दान करें. यह दान विशेष फलदायी होता है.
हनुमान जयंती पर श्रद्धा और भाव के साथ किया दान पुण्य दिलाता है व जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.