July 27, 2025
BusinessLatest News

walmart ने बढ़ाई भारत से खरीदी

पिछले पांच सालों में अमेरिका की सबसे बड़ी रिटेल स्टोर चेन वॉलमार्ट ने भारत से खरीदी बारह गुना से भी ज्यादा तक बढ़ाई है. 2018 में वॉलमार्ट भारत से सिर्फ 2 प्रतिशत खरीदी लेता था लेकिन 2023 तक यह बढ़कर 25 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है जबकि चीन से वॉलमार्ट ने खरीदी लगातार घटाई है. अमेरिका के बाहर से खरीद में से वह अबचीन से सिर्फ 60प्रतिशत खरीदी कर रहा है जबकि 2018 में यह प्रतिशत 80 तक पहुंच गया था. दरअसल बहुदेशीय कम्पनियाँ चीन पर निर्भरता नहीं चाहती हैं. ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प भारत ही सामने आता है. वॉलमार्ट अभी भारत से लगभग 25,000 करोड़ रुपए सालाना का सामान लेता है जिसे वह 83,000 करोड़ तक बढ़ाना चाहता है. इसके अकेले यूएस में 4600 करीब स्टोर हैं जबकि दुनिया भर में इसके 10,000 स्टोर हैं. अमेजन और एपल भी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है.