UPI Payments में YOY 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी, लेनदेन की राशि भी 39 प्रतिशत तक ज्यादा
भारत की डिजिटल इकॉनॉमी जिस तेजी से बढ़ रही है उसने विकसित देशों को भी अचंभे में डाल दिया है. लेनदेन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल आसान होने से यह तेजी से अपनाया जा रहा है और आंकड़ों की मानें तो अप्रैल 2024 में 1,330 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए. जिनके जरिए 19.64 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हुई. यानी लेनदेन की संख्या को आधार मानें तो साल दर साल ट्रांजेक्शन की संख्या में 50.11% की बढ़ोतरी देखी गई है. ट्रांसफर की जाने वाली राशि में भी तेज उछाल देखने को मला है. yoy यह वृद्धि 38.70% की है. आंकड़े बताते हैं कि एक साल पहले यानी अप्रैल 2023 में यूपीआई के 886 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे और इनसे लेनदेन की गई राशि 14.16 लाख करोड़ की थी.