July 18, 2025
Businessट्रेंडिंग

Share Market में भाजपा को पूरा बहुमत न मिलने से निराशा, 6000 अंक टूटा सेंसेक्स

चुनावी नतीजों का अंतिम परिणाम अभी आने बाकी हैं लेकिन जैसे ही यह तय हुआ कि भाजपा को शायद खुद के दम पर 272 सीट न मिल पाएं और केंद्र में बिना सहयोगियों के भाजपा सरकार न बना सकेगी वैसे ही शेयर बाजार ने तीखी प्रतिक्रिया दी और सेंसेक्स ने छह हजार पॉइंट का गोता लगा दिया. बाजार की इस गिरावट के चलते शेयर्स बुरी तरह टूटे और कई शेयर लोअर सर्किट तक पहुंच गए. जैसा कि एक्जिट पोल्स ने उम्मीद जगा दी थी कि भाजपा अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा ले आएगी और उसके सहयोगियों के साथ वह और ज्यादा कंफर्टेबल मेजोरिटी के साथ सरकार चलाएगी वैसा कुछ चुनावी नतीजों में होता नजर नहीं आया और अभी के हालात से यह लग रहा है कि भाजपा के पास खुद की 272 सीट नहीं हो सकेंगी यानी उसकी सरकार तो बनेगी लेकिन वह सहयोगियों के साथ के बिना चल नहीं सकेगी, इसी तथ्य को लेकर बाजार ने गोता लगा दिया और इससे लाखों निवेशकों को भारी झटका लगा.