July 24, 2025
Business

Shakti Pumps को एक और महत्वपूर्ण पेटेंट मिला, अब तक 14 इनोवेटिव पेटेंट मिले

मेकेनिकल स्ट्रेस कम करने वाली तकनीक पर मिला है पेटेंट

भारत में सोलर पंप और मोटर बनाने वाली अग्रणी निर्माता कम्पनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को “मेथड एंड ऐपरेटस फॉर सॉफ्ट स्टार्ट, सॉफ्ट स्टॉप, प्रोटेक्शन एंड ब्राउन आउट ऑपरेशन ऑफ़ ए ग्रिड कनेक्टेड मोटर” पर पेटेंट मिल गया है. पेटेंट अधिनियम 1970 के तहत शक्ति पंप्स को यह पेटेंट अगले 20 साल के लिए मिला है. अब तक कम्पनी 14 वां इनोवेटिव पेटेंट हासिल कर चुकी है.

यह पेटेंट तकनीक मोटर और ग्रिड विद्युत प्रणालियों दोनों के लिए कई प्रमुख लाभ प्रदान करती है. यह मोटर की गति को धीरे-धीरे बढ़ाकर, सॉफ्ट स्टार्टर मोटर और जुड़े उपकरणों पर मेकेनिकल स्ट्रेस कम कर देने वाली तकनीक है जिससे मोटर की लाइफ बढ़ती है और मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होती है. यह पारंपरिक स्टार्टिंग टेक्निक के सडन टॉर्क और मैकेनिकल शॉक को खत्म करते हुए, एक स्मूथ और नियंत्रित स्टार्ट देती है, जो सेंसिटिव उपकरणों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है. यह नई पेटेंट तकनीक मोटर और ग्रिड विद्युत प्रणालियों में इनपुट को बूस्ट करती है.

शक्ति पंप्स के चेयरमैन, दिनेश पाटीदार ने इस उपलब्धि पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमें गर्व है कि हमने अपना 14वां पेटेंट प्राप्त किया, जो इनोवेशन और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण योगदान है। सॉफ्ट स्टार्टर और स्टॉप शक्ति पंप्स की पेटेंट तकनीक की प्रमुख विशेषता है जो मोटर एक्सलेरेशन और डीएक्सलेरेशन पर नियंत्रण प्रदान करती हैं और मैकेनिकल स्ट्रेस को कम करती हैं. कन्वेयर सिस्टम, पंप, एचवीएसी सिस्टम और मशीनिंग जैसे एप्लीकेशन में सुरक्षा को बढ़ाती हैं. मोटर स्टार्ट के दौरान करंट को कम करके, वोल्टेज को कम करती है. ज्यादा विद्युत की आवश्यकता को कम करती है. जिससे सिस्टम एफिशिएंसी, विश्वसनीयता और मोटर की लाइफ में सुधार होता है. इसे जनरेटर से चलने वाली एसी मोटर्स के साथ भी चलाया जा सकता है. शक्ति पंप्स वैश्विक विद्युत प्रणाली के लिए बेहतर समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

शक्ति पंप के बारे में
शक्ति पंप्स, सोलर पंपिंग सॉल्यूशन में सस्टेनेबल इनोवेशन और विश्वसनीयता में सबसे आगे है तथा पर्यावरणीय के प्रति जिम्मेदार भी है. कंपनी सोलर पंप टेक्नोलॉजी के माध्यम से कृषि क्षेत्र में परिवर्तन लाने में सबसे आगे रही है. शक्ति पंप्स के सभी सबमर्सिबल पंप स्टेनलेस स्टील (SS) पर आधारित हैं, जो नई तकनीक और मैन्युफेक्चरिंग में क्वालिटी का प्रमाण है. विशेष रूप से, शक्ति पंप्स को भारत का पहला 5 स्टार रेटेड पंप मैन्युफेक्चरर होने का गौरव प्राप्त है, जो दुनिया भर के 125 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्टों की सप्लाय करता है और अपने स्वयं के सौलर पंप, मोटर, स्ट्रक्चर और कन्ट्रोलर, वीएफडी बनाती है.