Exit Polls बाजार में ‘खेला’ के लिए तो नहीं हुए
सातवें चरण में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही धड़ाधड़ आए एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को अच्बछा खासा बहुमत दिखाया जा रहा था. कुछ एग्जिट पोल ने तो एनडीए गठबंधन को 400 तक आने की संभावना जता दी थी. इसके बाद शेयर बाजार में 3 जून को भारी तेजी हुई और शेयरों के भाव ऊंचाईयों को छूने लगे लेकिन जब मंगलवार को वोटों की गिनती शुरू हुई और यह साफ हो गया कि न भाजपा को खुद के दम पर पूरा बहुमत मिल रहा है और न एनडीए मिलकर चार सौ पार कर रहा है तब बीएसई सेंसेक्स एवं से निफ्टी में कोरोना संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. अब इस बारे में तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने जांच की मांग की है. शेयर बाजार में आए इस उतार चढ़ाव को लेकर उन्होंने सेबी के पास श्सिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले की जांच की मांग की है. साकेत गोखले राज्यसभा के सांसद हैं और उन्होंने सेबी से पूछा है कि क्या भारतीय जनता पार्टी और एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों ने फर्जी एग्जिट पोल के जरिए शेयर बाजार से चुनिंदा लोगों को करोड़ों रुपए बनाने में मदद हासिल की है.