Crash Test में सबसे बुरा हाल रहा सिट्रोएन का
अब तक NCAP क्रैश टेस्ट में मारुति के ही कुछ मॉडल सबसे बुरा प्रदर्शन करते रहे लेकिन इस बार इन इग्निस, स्विफ्ट, वैगन आर और एस प्रेसो से भी बुरी रेटिंग सिट्रोएन की रही है. हद यह है कि इसे बड़ों की सुरक्षा के मानकों पर शून्य की रेटिंग दी गई है जबकि बच्चों के हिसाब से इसे एक पॉइंट मिला है. सुरक्षा मानकों के लिए क्रैश टेस्ट कराया जाता है, इस टेस्ट में टाटा की गाड़ियां बेहतर रही हैं और इसके कुछ मॉडल्स ने तो पांच सितारा हासिल किए हैं लेकिन मारुति की अधिकतर गाड़ियां इसमें हमेशा से खबरा रेटिंग ही लाती रही हैं. फॉक्सवैगन और स्कोडा भी अच्छी श्रेणी में रखी गई हैं लेकिन सिट्रोएन की ईवी ने सबसे खबरा रेटिंग हासिल की. मारुति की इको और रेनो की क्विड की भी रेटिंग अच्छी नहीं है वहीं टाटा की सफारी और नेक्सन, स्कोडा की स्लाविहया और फॉक्सवैगन की वर्टुस बेहतर रही हैं.वैसे सवाल यह भी है कि जिन गाड़ियों की इतनी खराब सुरक्षा रेटिंग हो उन्हें किस आधार पर बिकने दिया जाता है क्योंकि शून्य सुरक्षा वाली गाड़ी तो हर हाल में और सभी के लिए खतरा होगी.