July 11, 2025
Business Trends

Worlds 4th Economy बना भारत, जापान को छोड़ा पीछे

जापान अभी 4.186 ट्रिलियन पर जबकि भारत ने किया 4.187 का आंकड़ा पार
आईएमएफ के ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि भारत ने जापान को भी पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने का बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. नीत आयोग ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि भारत चार ट्रिलियन के ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्शन के साथ अब दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में चौथे नंबर पर है. पहले नंबर पर अमेरिका है जिसकी अर्थव्यवस्था 30.507 ट्रिलियन डॉलर की है, दूसरे नंबर पर चीन है जो 19.231 ट्रिलियन की इकॉनामी के साथ है लेकिन यह लगातार घट रही है. तीसरे नंबर पर जर्मनी है जिसे पीछे छोड़ने के लिए भारत लगातार कोशिश में है और यह निकट भविष्य में संभव भी नजर आ रहा है.

जर्मनी की अर्थव्यवस्था 4.744 ट्रिलियन डॉलर की है जबकि भारत ने जापान की 4.186 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी वाले जापान को 4.187 ट्रिलियन के आंकड़े के साथ पीछे छोड़ा है. चूंकि जर्मनी अभी कई संकटों से जूझ रहा है और भारत लगातार सबसे बेहतर ग्रोथ दिखा रहा है इसलिए माना जा रहा है कि पांच ट्रिलियन तक पहुंचने में भारत आगे रहेगा और जर्मनी यह मुकाम काफी बाद में हासिल कर सकेगा.