July 8, 2025
Business Trends

USA दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहा है-मस्क

अमेरिका दिवालिया होने वाला है-मस्क ने किया रिट्वीट
पीटर स्टोन्ज को इकानॉमिक्स का एक बेहतरीन प्रोफेसर माना जाता है और उनका एक ट्वीट अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने रि ट्वीट किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि किस तरह अमेरिका दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहा है.

मस्क ने रिट्वीट करते हुए अपनी तरफ से सिर्फ इतना ही लिखा है कि अमेरिका दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहा है. वहीं जब आप स्टोन्ज का पूरा वीडियो देखते हैं तो हैरत में पड़ जाते हैं कि दुनिया भर में अपनी अमीरी दिखाकर दादागिरी करने वाला अमेरिका आर्थिक मोर्चे पर किस कदर कमजोर हो चुका है. स्टोन्ज ने तथ्यों के साथ बात रखते हुए बताया है कि जून महीने में जहां इंडिविजुअल इंकम टैक्स से अमेरिका ने 185 बिलियन का टैक्स वसूला वहीं इसमें से 76 प्रतिशत राशि यानी लगभग 140 बिलियन डॉलर सिर्फ कर्ज का ब्याज चुकाने में चला गया है. यदि उनकी बात मानें तो अमेरिका ने इस साल लगभग 868 बिलियन डॉलर तो सिर्फ ब्याज चुकाने में गंवाए हैं और अगले साल यही ब्याज 1 ट्रिलियन का मार्क पार कर जाएगा और 1 ट्रिलियन 140 बिलियन का सिर्फ ब्याज चुकाने में अमेरिका की अर्थव्यवस्था की हालत पतली ही रहेगी. वे इसके उपायों की बात करते हुए ये भी बतााते हैं कि मामला को ठीक करना है तो यूएस को अपने खर्चों में कटौती करनी होगी और ये कटौती अज्ञी चल रहे खर्चों की पचास प्रतिशत तक हो तो ही बात ठीक हो सकती है. यह खर्च सैनिक खर्च वगैरह को मिलाकर है जिसे यूएस कम कर ही नहीं सकता.